Search

चाईबासा : पति ने पहले पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या

Shambhu Kumar

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी थाना क्षेत्र की बुनुमलता गांव में पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर बुनुमलता गांव निवासी 21 वर्षीय रेफर कुंकल व उसकी पत्नी कुंती जेराइ के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

 

इस दौरान गुस्से में रेफर कुंकल ने अपनी पत्नी कुंती जेराइ की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद रेफर कुंकल ने घर के एक कमरे में जाकर घर के छज्जे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं घर में हो रहे हो हंगामा के बाद जब आसपास के लोग रेफर कुंकल के घर पहुंचे तो उसे व उसकी पत्नी को मृत पाया.

 

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी. वहीं सूचना पाकर मंझारी थाना के अधिकारी व जवान ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त कर लिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लगभग चार महीने पहले ही रेफर कुंकल व कुंती का प्रेम विवाह हुआ था. रेफर दूसरे राज्य में मजदूरी करता था और वह कुछ दिनों पहले ही गांव लौटा था. इधर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp