Search

चाईबासा : युवक कर रहा था दूसरी शादी पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, मंडप से पहुंचा हवालात

Chaibasa : पहली पत्नी के हस्तक्षेप से दूसरी शादी करने वाले युवक को महिला थाना पुलिस ने मंडप से उठाकर हिरासत में ले लिया. घटना शुक्रवार शाम की है. एक युवक हजारीबाग की एक लड़की से करणी मंदिर चाईबासा में शादी कर रहा था. इसकी जानकारी जब  पहली पत्नी को हुई तो वह महिला थाना पहुंची और इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद महिला थाना प्रभारी मीनू कुमारी दल-बल के साथ मंदिर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. इसे भी पढ़े : पंचायत">https://lagatar.in/jharkhand-news-bdo-was-transferred-after-the-announcement-of-panchayat-elections/">पंचायत

चुनाव की घोषणा के बाद किया गया BDO का तबादला

युवक का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था

चाईबासा गांधी टोला निवासी वितन नामक युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार देर रात को वितन यादव हजारीबाग की एक लड़की के साथ मंदिर में शादी रचा रहा था. इसकी सूचना पहली पत्नी को मिली तो महिला पुलिस को लेकर मंदिर पहुंच गयी और शादी को रोक कर पुलिस वितन यादव को मंदिर से उठाकर थाना ले आयी. थाना में दोनों पक्षों के बीच वार्ता देर तक चली . महिला ने पुलिस को बताया कि वितन नाम युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी इस बीच बना था. दोनों चोरी चुपके शादी कर पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि युवक दूध देने उसके  घर आता था. इसी दौरान उसके साथ प्रेम हो गया.  युवक ने उसे शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया . इधर नई दुल्हन के परिजन भी थाना पहूंचे. इस मामले को सूनकर सभी हैरान परेशान है . इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-children-were-deprived-of-going-to-school-if-the-school-bus-did-not-come/">किरीबुरु

:  स्कूल बस नहीं आई तो बच्चे स्कूल जाने से रहे वंचित

शादी की सभी रस्म संपन्न हो गयी थी

इधर, लड़के वालों ने बताया कि मंदिर में शादी की सभी रस्म संपन्न हो गयी थी. बिदाइ होनी थी.  इस बीच पुलिस पहुंच गई . महिला पक्ष के लोगों ने बताया कि वितन यादव दो दिनों से महिला के पास नहीं जा रहा था. महिला चाईबासा की रहने वाली है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp