चुनाव की घोषणा के बाद किया गया BDO का तबादला
युवक का महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था
चाईबासा गांधी टोला निवासी वितन नामक युवक का एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शुक्रवार देर रात को वितन यादव हजारीबाग की एक लड़की के साथ मंदिर में शादी रचा रहा था. इसकी सूचना पहली पत्नी को मिली तो महिला पुलिस को लेकर मंदिर पहुंच गयी और शादी को रोक कर पुलिस वितन यादव को मंदिर से उठाकर थाना ले आयी. थाना में दोनों पक्षों के बीच वार्ता देर तक चली . महिला ने पुलिस को बताया कि वितन नाम युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी इस बीच बना था. दोनों चोरी चुपके शादी कर पति पत्नी के रूप में रह रहे थे. उन्होंने बताया कि युवक दूध देने उसके घर आता था. इसी दौरान उसके साथ प्रेम हो गया. युवक ने उसे शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया . इधर नई दुल्हन के परिजन भी थाना पहूंचे. इस मामले को सूनकर सभी हैरान परेशान है . इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-children-were-deprived-of-going-to-school-if-the-school-bus-did-not-come/">किरीबुरु: स्कूल बस नहीं आई तो बच्चे स्कूल जाने से रहे वंचित

Leave a Comment