Chaibasa : चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली है. रविवार को सुरक्षाबलों ने जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र से पांच किलो का एक आईईडी बरामद किया है. बरामद लैंड माइंस को सुरक्षाबलों ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
उल्लेखनीय है कि कोल्हान और सारंडा के जंगल में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने अन्य दस्ता सदस्यों के साथ घुम रहा है. इस सूचना पर जिला पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान अभियान चला रहे हैं.
Leave a Comment