Chaibasa : चाईबासा सदर प्रखंड के बादुडी गांव में मुण्डा अरदान कुदादा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में समाजसेवी रमेश बलमुचू ने कहा कि नो एंट्री लागू नहीं हुई, तो 27 अक्टूबर को परिवहन मंत्री सह सदर विधायक दीपक बिरूवा के आवास के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. इस पर ग्राम वासियों ने सहमति जताई. अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि चाईबासा के आसपास के गांवों के लोग हमेशा डरे रहते हैं कि घर के सदस्य. स्कूल गए बच्चे, कामकाजी महिला-पुरुष सही सलामत शाम को घर पहुंच सकेंगे या नहीं.
साधु हो ने कहा कि धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और बैठकी हो रही है. सभी लोग आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. बैठक में शामिल लोगों ने विगत दिनों रुगटा प्लांट के समीप हादसे में जान गंवाने वालो स्व. चोकोरो गोडसोरा के परिजनों से मुलाकात की. रेयांस समाड ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बैठक में संजय सरियल देवगम, बुरु हो सिंकु, प्रधान तमसोय, हरीश समाड सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment