Ranchi/Chaibasa : चाईबासा के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के कंदेनाला क्षेत्र में अवैध आयर ओर का कारोबार बड़े पैमाने पर शुरु हो गया. इस अवैध कारोबार में लगे लोगों द्वारा खादानों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है और अवैध तरीके से ढुलाई की जा रही है. अवैध कारोबार 23 जनवरी की रात से शुरु होने की सूचना है.
सूत्रों ने बताया कि इस काम में लगे लोगों द्वारा अवैध आयरन ओर को चांडिल व चौका की फैक्टरियों में पहुंचाया जाता है. इसके अलावा कुछ आयरन ओर दुर्गापुर भी भेजा जा रहा है. सड़क मार्ग से यह काम सुनियोजित तरीके से चल रहा है. आयरन ओर के अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी जिन पदाधिकारियों की है, वह चुप हैं.
बताया जाता है कि आयरन ओर के इस अवैध कारोबार को करने वालों में डेबरा, मुन्ना खान, शाहिद खान, राकेश ठाकुर, रमेश ठाकुर व गोमा सोरेन का नाम शामिल है. ये लोग पहले भी आयरन ओर के अवैध कारोबार से जुड़े रहे हैं. इनके खिलाफ पहले भी कार्रवाई होती रही है.
चौका के जिस फैक्ट्री में सबसे अधिक अवैध आयरन ओर को खपाया जा रहा है, वह कंपनी रोड पर ही है. उस कंपनी पर सरकारी व वन विभाग की जमीन को कब्जा करने का भी आरोप लग चुका है. इन आरोपों को लेकर इस फैक्टरी पर कार्रवाई भी हो चुकी है.
जानकारी के मुताबिक, अवैध आयरन ओर कारोबार में दिवाकर नामक व्यक्ति भी शामिल है, जो पहले से स्क्रैप का अवैध कारोबार करता रहा है. अवैध आयरन ओर की ढ़ुलाई में चोरी के वाहनों के इस्तेमाल होने की भी बात सामने आ रही है.
अवैध आयरन ओर का खनन और ढुलाई को रोकने की जिम्मेदारी जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की होती है. इसके अलावा संबंधित इलाके की पुलिस, प्रशासन के अधिकारी, वन विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों पर इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी होती है.
इसे भी पढ़ें –रांची: ट्रांसफर-पोस्टिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा वाले गैंग का भंडाफोड़, IPS व कई पुलिस पदाधिकारी थे संपर्क में
[wpse_comments_template]