Search

चाईबासा : दिनदहाड़े बड़ी बाजार में महिला समिति सदस्य को नकाबपोशों ने धारदार हथियार से मार किया घायल

Chaibasa : दिन दहाड़े चाईबासा में बुधवार की दोपहर 3.30 बजे हथियारबंद बदमाशों ने महिला समिति की सदस्‍य रेशमा खातून पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाशों ने चेहरे को नकाब से ढका हुआ था. बदमाशों ने अचानक धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक रेशमा खातून की दो अंगुलियां काटकर गिरा दीं. उनके सिर व पीठ पर कई वार किए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश दोपहर में रेशमा खातून के घर पहुंचे और अचानक हथियार से ताबड़तोड़ हमला करने लगे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/Chaibasa-badi-bazar-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : रूस">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-likely-to-end-the-russian-foreign-minister-said-some-agreements-are-being-agreed-with-ukraine/">रूस

यूक्रेन वॉर खत्म होने के आसार! रूसी विदेश मंत्री ने कहा, यूक्रेन के साथ कुछ समझौतों पर सहमति बन रही है
किसी को कुछ भी समझ में आता, इससे पहले ही बदमाश घटना को अंजाम देकर भाग निकले. 10 मिनट में ही घटना को अंजाम दिया गया. गंभीर हालत में रेशमा खातून को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चिकित्‍सकों के अनुसार रेशमा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp