Search

चाईबासा : कुमारडूगी में महिला को ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाला, घायल अस्पताल में भर्ती

Chaibasa (Sukesh Kumar) : कुमारडूगी थाना के कलाई गांव के टीरुंगसाई टोला में सुषमा सुंडी नामक महिला को घरेलू विवाद में ससुरालवालों ने जमकर पिटाई कर दी. महिला की इतनी पिटाई की गई है की वह अस्पताल में भर्ती है. महिला ने पति पराई सुंडी, ससुर मंगल सिंह सुंडी, जेठ बिरसा सुंडी व उनके सास सुरु सुंडी पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. घायल सुषमा ने बताया कि जेठ ने उसे तीर धनुष लेकर मारने के लिए दौड़ाया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-congress-mp-geeta-koda-and-madhu-koda-leave-for-delhi-to-attend-halla-bol-rally/">चाईबासा

: हल्ला बोल रैली में शामिल होने कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा व मधु कोड़ा दिल्ली रवाना
जिसके बाद वह अपनी जान बचाते हुए जंगल में छुप गई. गांव के ही कुछ समाजसेवियों द्वारा उसे बचाया गया. रविवार को कुछ समाजसेवी महिलाओं ने उसे उठाकर सदर अस्पताल चाईबासा लाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. महिलाओं ने इस घटना का विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सदर थाना के पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और पीड़ित महिला का बयान लिया. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी तरह की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरी छानबीन में जुटी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp