Shambhu Kumar
Chakradharpur : राजधानी रांची में 22 व 23 मार्च को 4वीं झारखंड राज्य महिला क्योरूगी व पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. प्रतियोगित में पश्चिमी सिंहभूम की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 गोल्ड, 9 सिल्वर व 12 ब्रांज (कांस्य) पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. टूर्नामेंट में जिले की टीम सेकंड रनर अप रही. पश्चिमी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले की 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से कई ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका ध्यान आकर्षित किया. जिले की खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर संघ के अध्यक्ष प्रमोद भागेरिया, उपाध्यक्ष विजय दत्ता ने उन्हें बधाई दी है.
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
पूमसे वर्ग सब-जूनियर फ्रीस्टाइल : स्वेच्छा यादव, खुशी कुमारी गुप्ता व जैललिन कौर ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, जूनियर वर्ग फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे में निहारिका तांती ने स्वर्ण पदक जीता. इसी प्रकार सीनियर वर्ग फ्रीस्टाइल व्यक्तिगत पूमसे में वैष्णवी कुमारी को गोल्ड मेडल मिला. न्यू पूमसे व्यक्तिगत में शिखा मुंडा ने स्वर्ण पदक जीता. जबकि क्योरूगी वर्ग सब-जूनियर में दित्या चौहान व नैना सलूजा को स्वर्ण पदक, रितिका तांती, जैजलिन कौर व संध्या हसदा को रजत पदक, अलीशा कुजूर, हंशिका मुखी, स्वेच्छा यादव, माही शर्मा व आलिया हेम्ब्रम को कांस्य पदक मिला
इसी प्रकार कैडेट वर्ग में रिया नायक व अंकिता नाग को स्वर्ण पदक, नूपुर स्वाइन व शीतल गगराई को रजत पदक, चंचल सोय, ग्रेसी जामुदा, संजना कुर्ली, व अनुप्रिया बोदरा को कांस्य पदक मिला. वहीं, जूनियर वर्ग में अनुष्का मुंदरी को स्वर्ण पदक, कोमल सलूजा व लक्ष्मी महाली को रजत पदक, आकृति पूर्ति व निहारिका तांती को कांस्य पदक तथा सीनियर वर्ग में सुनहली कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने राज्य की उन्नति, प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत व रहमत की दुआ की