Tantnagar : तांतनगर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अनंत कुमार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कर्मचारियों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने 15 जनवरी तक प्रखंड 100 फीसदी वैक्सीन को लेकर टास्क दिया. बीडीओ ने बताया कि काठभारी, टांगर पोखरिया, कासेया पंचायत में संतोषजनक वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. जहां संतोषजनक नहीं हुआ है उन पंचायत के गांव में पूरी टीम जाकर कैंप कर टीकाकरण करने का दिशा-निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें : ओमिक्रॉन">https://lagatar.in/omicron-alert-health-secretary-writes-to-states-suggests-imposition-of-night-curfew-strictness-in-rules/">ओमिक्रॉन
अलर्ट : हेल्थ सेक्रेटरी ने राज्यों को लिखा पत्र, नाइट कर्फ्यू लगाने, नियमों में सख्ती लाने का दिया सुझाव उन्होंने कहा कि गांव में वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्रामसभा, एसएचजी ग्रुप, शिक्षा विभाग के शिक्षक, पीडीएस, आंगनबाड़ी सेविका आदि का सहयोग लेकर पूरा करने का टास्क दिया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 71 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है. बचे 29 फीसदी लोगों का वैक्सीनेशन 15 जनवरी तक करने का निर्णय लिया. बैठक में स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा : तांतनगर प्रखंड में बीडीओ ने स्वास्थ्य कर्मियों को 15 जनवरी तक 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने का दिया आदेश

Leave a Comment