: आठ माह बाद हुई “दिशा” की बैठक, कई निर्णयों पर अब तक नहीं हुआ अमल [caption id="attachment_349644" align="aligncenter" width="480"]
alt="" width="480" height="320" /> बैठक में मौजूद सांसद गीता कोड़ा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव और मझगांव विधायक निरल पूर्ति[/caption]
समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
इधर, कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने अपना परिचय देते हुये क्षेत्र की समस्याओं को भी रखा. झींकपानी के जिप सदस्य जोन मिरन मुंडा ने पहली बैठक में ही व्यवस्था पर सवाल उठाते हुये समस्याओं का समाधान नहीं होने की बात कहीं. उन्होंने बिजली व पेयजल की भारी समस्या होने की बात कहीं, साथ ही विभाग पर सही तरीके से काम नहीं करने का आरोप भी लगाया. जबकि मंझारी के जिप सदस्य माधव कुंकल ने बिजली की समस्या पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं होता है. आने वाले दिनों में पेयजल व बिजली का सुधार नहीं हुआ तो जोरदार विरोध किया जायेगा. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला का विकास हो इसके पर सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है. जबतक एकजुट नहीं होंगे तबतक हम काम नहीं कर सकते है. उन्होंने कहा कि हर कार्य की समीक्षा निरंतर होगी.
इसे भी पढ़ें : कृषि">https://lagatar.in/chaibasa-tmc-stages-dharna-in-sadar-upazila-to-protest-against-holding-tax-hike/">कृषि
क्षेत्र में ऐसा काम करें, जिससे झारखंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए जाना जाए : राज्यपाल
क्षेत्र में ऐसा काम करें, जिससे झारखंड सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए जाना जाए : राज्यपाल
बैठक में मुख्य रुप से यह रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से सांसद गीता कोड़ा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति, डीडीसी संदीप बक्शी, कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र पांडे, जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया, लालमुनी पूरती, देवकी कुमारी, विजय भेगरा, लगेश्वर तामसोय, खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा आदि उपस्थित थे.
यह समिति का होगा गठन
इनमें सामान्य प्रशासन समिति, कृषि एवं उद्योग समिति, स्वास्थ्य, शिक्षा समिति, वित्त, अंकेक्षण तथा योजना एवं विकास समिति, सहकारिता समिति, महिला, शिशु एवं सामाजिक कल्याण समिति, वन एवं पर्यावरण समिति, संचार तथा संकर्म समिति का गठन होगा.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment