Search

चाईबासा: चौथे चरण में कुमारडुंगी, मझगांव, जगन्नाथपुर व हाटगम्हरिया प्रखंड में चुनाव, अधिसूचना जारी

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) एवं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के ने आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के चतुर्थ चरण की अधिसूचना जारी की. चतुर्थ चरण में जिले के चार प्रखंड कुमारडुंगी, मझगांव, जगन्नाथपुर एवं  हाटगम्हरिया की पंचायतें शामिल हैं. इसके तहत कुल 583 मतदान केंद्रों पर जिला परिषद सदस्य के 06, पंचायत समिति सदस्य के 53, ग्राम पंचायत मुखिया के 48 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 583 पदों के लिये मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. इसे भी पढ़ें: मौसम">https://lagatar.in/alert-of-meteorological-department-forecast-of-severe-heat-wave-in-north-and-central-india-till-may-2/">मौसम

विभाग का अलर्ट, 2 मई तक उत्तर और मध्य भारत में भीषण लू चलने की भविष्यवाणी

6 मई तक कर सकते हैं नामांकन

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 मई के अपराह्न 3:00 बजे तक है. जबकि 7 एवं 9 मई को दाखिल नामांकन पत्रों व दस्‍तावेजों की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की तारीख 11 मई अपराह्न 3:00 बजे तक है. निर्वाचन प्रतीक चिन्‍ह 12 मई को आवंटित किया जाएगा. 27 मई को प्रातः 7:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतगणना 31 मई को प्रातः 8:00 बजे से शुरू होगी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-reliance-nippon-life-insurance-company-to-conduct-campus-selection-on-april-30-in-womens-college/">जमशेदपुर

: वीमेंस कॉलेज में रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 30 अप्रैल को करेगी कैंपस सेलेक्शन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp