Chaibasa : विश्व हिंदू परिषद चाईबासा की जिला कमेटी की बैठक हुई. जिला कार्यकारी अध्यक्ष अशोक जैन ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक चाईबासा स्थित बाल मंडली में हुई. बैठक में विहिप की प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, विहिप सह संपर्क प्रमुख झारखंड प्रांत अरविन्द उपस्थित थे. बैठक में विहिप धर्म रक्षा निधि की समीक्षा, आगामी कार्यक्रम, सत्संग और संगठन विस्तार करने का निर्णय लिया गया. प्रांत मंत्री देवी सिंह ने कार्यकर्ताओं से धर्म रक्षा निधि की रसीद की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार कर हर गांव में सत्संग करने को कहा. उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को संगठित करने का सबसे बढ़िया तरीका सत्संग है. आज के हर बजरंगी को अपने वार्ड व गांव में लोगों को संगठित कर सत्संग चलाना है. गौरतलब है कि पूरे वर्ष भर संगठन को चलाने के लिए हिंदू समाज धर्म रक्षा निधि के माध्यम से सहयोग लेता है. इससे विहिप, बजरंग दल और इसके आयाम का कार्य वर्ष भर चलता है.
इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-bank-worker-commits-suicide-by-hanging-himself-in-office-premises/">निरसा
: बैंक कर्मी ने कार्यालय परिसर में फांसी लगा कर की आत्महत्या 26 फरवरी को होगी चक्रधरपुर नगर की विशाल बैठक
26 फरवरी को चक्रधरपुर नगर की विशाल बैठक होगी. 27 फरवरी को चाईबासा में नगर कमेटी की बैठक होगी. संगठन को चलाने के लिए कुछ कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया. मौके पर बल्ला पाल, जिला बजरंग दल के सह संयोजक सुशील कुमार, विहिप नगर मंत्री चक्रधरपुर, अर्जुन मुखी, विशाल बर्मन, जिला मंत्री गोनू जायसवाल, विहिप सामाजिक समरसता प्रमुख भास्कर मिश्रा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख गणेश मुखी, जिला गौ रक्षा प्रमुख श्रवण ठाकुर, चाईबासा नगर संयोजक रितेश शर्मा, नगर सह संयोजक रोहित श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री विहिप चाईबासा प्रिंस कुमार, नितेश साह आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-production-node-to-be-built-in-bokaro-on-the-lines-of-amritsar-kolkata-industrial-corridor/">बोकारो
: अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की तर्ज पर बोकारो में बनेगा उत्पादन नोड [wpse_comments_template]
Leave a Comment