Search

चाईबासा : तीसरे चरण में सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों से 9 प्रत्याशियो ने लिया नाम वापस

Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सदरअनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों मंझारी, तांतनगर झींकपानी, चाईबासा और खूंटपानी के पंचायत समिति सदस्यों में 9 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है. इसमें मंझारी से 2, तांतनगर तथा झींकपानी से 1-1, चाईबासा से 2 तथा खूंटपानी प्रखंड से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र वापस लिए. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-mentally-ill-youth-commits-suicide-in-pump-road-of-chakradharpur/">चक्रधरपुर

: चक्रधरपुर के पंप रोड में मानसिक रूप से बीमार युवक ने की आत्महत्या

14 प्रत्याशी हुए निर्विरोध

उसी तरह पंचायत समिति सदस्यो में सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों से तीसरे चरण के लिये कुल 14 प्रत्याशी निर्विरोध हुए हैं. इनमें मंझारी प्रखंड से 3, तांतनगर प्रखंड से 2 झींकपानी से 1 चाईबासा से 7 और खूंटपानी प्रखंड से 1 प्रत्याशी का र्निविरोध चयन हुआ है. इन सभी प्रत्याशियों को उनके प्रतीक चिन्ह वितरण के दिन जीत का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp