Search

चाईबासा: टोंटो प्रखंड में तेज आंधी-पानी से दर्जनों घर के छप्पर उड़े

Chaibasa: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो प्रखंड में 27 मई की शाम को आई तेज आंधी व बारिश से प्रखंड के हाकाहटा गांव समेत आसपास के गांवों के कई लोगों को खासी परेशानी हुई. दर्जनों से अधिक लोगों के घर के एसबेस्टस, टाली और फूस के छप्पर उड़ गए. लोग बेघर हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि काफी रफ्तार से तेज हवा चल रही थी. जिसके बाद बारिश भी हुई. तेज आंधी से पेड़ भी गिर गए हैं. इसे भी पढ़ें: गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-dead-bodies-of-two-sabar-women-found-in-main-left-canal-near-tetuldanga/">गालूडीह

: तेतुलडांगा के पास मुख्य बांयी नहर में दो सबर महिलाओं की मिली लाश

सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग

लोग आंधी से बचाव करने के प्रयास में जुटे रहे. इस दौरान कई वृक्ष की टहनी में भी टूट कर गिरने लगे. लोग जहां थे वहीं शरण लेकर रूके रहे. इस बीच धूल भरी आंधी से घरों में रहने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हुई. तकरीबन आधा घंटे की आंधी के बाद अचानक बारिश शुरू हो गई. बेमौसम आंधी व बारिश से हजारों की नुकसान हुआ है. लोगों ने घर की नुकसान की भरपाई के लिये सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

इन लोगों के घर के छप्पर उड़े

हाकाहटा गांव निवासी रोया सिरका, माटा केराई, पचाय सिरका,  पुरची सिरका,बामेया सिरका, नारगी सिरका,  गोपी चांपिया, सेलाय सिरका, मुचिया केराई, कुदा केराई, हुदुब केराई, मेचो सिरका, तुलसी सिरका व यशमती चांपिया आदि के घर के छप्पर उड़ गए हैं. इन लोगों ने दूसरे के घरों में शरण ले रखा है. इसे भी पढ़ें: प्रदेश">https://lagatar.in/bjp-took-a-resolution-the-state-working-committee-the-party-will-fight-till-the-state-government-is-overthrown/">प्रदेश

कार्यसमिति में बीजेपी ने लिया संकल्प, राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने तक पार्टी करेगी संघर्ष
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp