Chaibasa: संकोसाई-बोदराबासा चक्रधरपुर मेन रोड चाईबासा में संस्था की सचिव मोनिका बोयपाई एवं छाया सिंकु बोयपाई ने फीता काटकर निशुल्क सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की सचिव ने बताया कि जगह-जगह इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें गरीब बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार तथा अन्य सामाजिक कार्यों से जोड़कर उनके समाजिक उत्थान के लिये काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं सरकार से मदद मिले तो कई तरह के कार्य और तेजी से किए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: रेल">https://lagatar.in/140367-13-crore-to-the-railway-ministry-in-the-budget-railway-passengers-did-not-get-relief-in-fare/">रेल
मंत्रालय को बजट में 140367.13 करोड़, रेल यात्रियों को किराये में नहीं मिली राहत 25 प्रशिक्षुओं ने नामांकन कराया
सिलाई-कढ़ाई केंद्र में 25 प्रशिक्षुओं ने अपना नामांकन कराया. मौके पर सिलाई-कढ़ाई केंद्र की प्रशिक्षक सविता देवी, संस्था की सदस्य छाया सिंकु बोयपाई, हेलेना देवगम, जानो बोंबोगा, दिव्या लिंयागी, सीमा भेंगरा, आशा भेंगरा, निशा देवी, रेणु गोप सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें:बजट">https://lagatar.in/jmm-congs-reaction-on-budget-2022-23-said-disappointing/">बजट
2022-23 पर JMM-CONG की प्रतिक्रिया, बताया निराशाजनक [wpse_comments_template]
Leave a Comment