Search

चाईबासा : सदर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन

chaibasa : सदर प्रखंड की प्रमुख कल्पना सुंडी और उप-प्रमुख प्रेम पुरती को प्रखंड कार्यालय में चैंबर सौंपा गया. इसका उद्घाटन सदर प्रखंड के दोनों जिला परिषद सदस्य राजश्री सावैयां और लालमुनि पुरती ने किया. मौके पर बीडीओ पारुल सिंह समेत प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे. सभी प्रतिनिधियों ने एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया. मौके पर बीडीओ पारुल सिंह कहा कि प्रखंड में अधिकतर महिला जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं. महिलाएं अपने कार्यों में काफी निपुण होती  हैं. इसलिए उम्मीद है कि सदर प्रखंड में विकास की किरण अब दिखेगी. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-democratic-mahasabha-handed-over-seven-point-demand-letter-to-nilanchal-company-management/">जमशेदपुर

: झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने नीलांचल कंपनी प्रबंधन को सौंपा सात सूत्री मांग पत्र 

बीडीओ ने सात समितियों के गठन करने का दिया निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/166-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" /> मौके पर बीडीओ ने सभी मुखियाओं को जल्द से जल्द सात समितियों का गठन करने की बात कही और वृद्धा, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला आदि  पेंशन संबंधी आवेदन प्रपत्र समय पर भरने को कहा. इस दौरान मुखियाओं में विजय देवगम, सुमित्रा देवगम, जुलियाना देवगम, चांदमुनी कालुंडिया, ज्योत्सना देवगम,सरस्वती सुंडी, गीतांजलि बोदरा, दामु बानरा  व पंचायत समिति सदस्यों किशन बुड़ीउली, नारायण बानरा, दीनबंधु देवगम आदि उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp