Search

चाईबासा : बिरसा मुंडा इंदौर स्टेडियम में अंतर विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : स्थानीय बिरसा मुंडा इंदौर स्टेडियम में शुक्रवार को मधुसूदन पब्लिक स्कूल असंतलिया चक्रधरपुर द्वारा अंतर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का शुभारंभ पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन संघ बैडमिंटन का नया पौध तैयार करने में अपना पूरा योगदान दे रहा है. बैडमिंटन संघ को जल्द ही एक सिंथेटिक बैडमिंटन कोर्ट व एक सुसज्जित जिम भी उपलब्ध कराया जाएगा. इससे यहां पर आने वाले खिलाड़ी खेलने से पूर्व अपने एक्सरसाइज को पूरा कर सकेंगे व अपनी तैयारी भी अच्छे से कर सकेंगे. [caption id="attachment_399964" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/chaibasa-upayukt-600x536.jpeg"

alt="" width="600" height="536" /> प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों से परिचय प्राप्त करते हैं उपायुक्त.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-4800-looted-from-rajnagar-youth-in-mango/">जमशेदपुर:

मानगो में राजनगर के युवक से 4800 रुपये की लूट

विभिन्न स्कूलों से 120 छात्र ले रहे हैं प्रतियोगिता में भाग

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 120 छात्र विभिन्न कैटेगरी में भाग ले रहे हैं. मौके पर संघ के सचिव अशोक जोशी, शिवरतन जोशी, आयुष दोदराजका, जगदीश जमुदा, बाबूलाल बारी, रेफरी सुशील पूर्ति, राजेश्वरी आकाश तथा नदीम के अलावा इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीमों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : बड़ाजामदा:">https://lagatar.in/barajamda-unicefs-sister-organization-from-delhi-investigated-the-cleanliness-of-adarsh-middle-school/">बड़ाजामदा:

दिल्ली से आई यूनिसेफ की सहयोगी संस्था ने की आदर्श मध्य विद्यालय की स्वच्छता की जांच
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp