: सांसद खेल महोत्सव फुटबॉल टूर्नामेंट 29 सितंबर से, तैयारी शुरु
छूटे हुए किसान भी जल्द बनवा लें अपना जैविक किसान कार्ड : मुखिया
उन्होंने किसानों को रसायनिक खाद के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को भी उल्लेखित किया. मुखिया ने कहा कि जिन किसानों का जैविक कार्ड बना है उन किसानों को जैविक खाद 50 प्रतिशत और बायो प्रोडक्ट खाद में 20 प्रतिशत, बीज पर 15 प्रतिशत, खाद्यान्न पर 10 प्रतिशत का लाभ दिया जाएगा. इसलिए छूटे हुए किसान भी अपना जैविक किसान कार्ड बनाकर इसका लाभ अवश्य लें. इस कार्यक्रम में पंचायत के प्रगतिशील किसान, सिद्धार्थ बोदरा, पांडू लागुरी, कृष्णा चंद्र पान, जसमती लागुरी, सदमुनि लागुरी, रॉयबारी लागुरी, पार्वती लागुरी आदि महिला-पुरुष किसान उपस्थित थे. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-motor-of-one-number-pump-house-damaged-outcry-for-drinking-water/">चाकुलिया: एक नंबर पंप घर का मोटर खराब, पेयजल के लिए हाहाकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment