- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत अन्य रहे मौजूद
Chaibasa (Sukesh Kumar/Shambhu Kumar) : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान साथ में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य सभा सदस्य महुआ माजी, झामुमो के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, मंत्री दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो के जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव, मझगांव के विधायक नीरल पूर्ति, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व कांग्रेस भवन से जुलूस निकाला गया.जिसमें प्रत्याशी जोबा माझी के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता, जगन्नाथपुर के विधायक सोना राम सिंकू समेत झामुमो, कांग्रेस समेत अन्य इंडिया गठबंधन पार्टी के नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.इसके बाद खुटखुट्टी मैदान में सभा आयोजित की गई.