Search

चाईबासा : अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम

Chaibasa : अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद को लेकर  पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय में पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही. सुबह से ही सदर थाना और मुफस्सिल थाना के थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के जवान बस स्टैंड के पास चौकस नजर आए. आसपास के क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियां सामान्य रही. गाड़ियों का आवागमन भी जारी रहा. लंबी दूरी खासकर रांची व जमशेदपुर के लिए गाड़ियां निकली.  दूसरी ओर क्योझर बड़बिल बोलानी के तरफ से जमशेदपुर आने वाली गाड़ी अभी आई. इसके साथ-साथ शहर में कोई अप्रिय घटना ना घटे इसे लेकर पुलिस के पीसीआर वैन पर तैनात जवान गस्त करते नजर आए. [caption id="attachment_336215" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Agneepath2.jpg"

alt="" width="600" height="370" /> बस स्टैंड के पास सदर थाना प्रभारी के साथ तैनात पुलिस के जवान.[/caption] इसे भी पढ़ें :घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-yoga-workshop-organized-for-mothers-at-sant-nandlal-smriti-vidya-mandir/">घाटशिला:

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में माताओं के लिये योग कार्यशाला का आयोजन

दिलीप खलखो स्थितियों पर नजर बनाए हुए है

[caption id="attachment_336216" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Agneepath1.jpg"

alt="" width="600" height="276" /> बस स्टैंड के पास सदर थाना प्रभारी के साथ तैनात पुलिस के जवान.[/caption]   शहर के सभी चौक चौराहों तथा एंट्री पॉइंट पर भी पुलिस को एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया था. शहर के सारे स्थितियों का जायजा स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द कुमार बड़ाईक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो स्थितियों पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा चाईबासा रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp