खेल: निशानेबाजी में हटने के बाद भी पदकों की उम्मीद कम नहीं: अनुराग ठाकुर इसे वापस लिया जाना चाहिए. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी ने कहा कि यह लोकतंत्र को सीधी चुनौती देना है. उन्होंने कहा कि आज कई स्थानों पर महिलाएं मिट्टी के चूल्हे खरीद रही हैं क्योंकि वे रसोई गैस सिलेंडर के खर्च का वहन नहीं कर पा रहीं हैं. केन्द्र सरकार को रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए. क्योंकि आम जनता महंगाई के बोझ को सहन नहीं कर पा रही है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sawan-mela-of-marwari-mahila-samiti-on-16th-and-17th-july-preparations-completed/">चाईबासा
: मारवाड़ी महिला समिति का सावन मेला 16 एवं 17 जुलाई को, तैयारी पूरी
प्रदर्शन के दौरान यह लोग रहे मौजूद
मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर रायचौधरी, वार्ड सदस्य हीरामनी पुर्ती, जोंगा सुंडी, शकीला बानो, सावित्री बोदरा, गीता हेम्ब्रम, नामसी तियु, सपना महतो, चाँदमनी बिरुवा, शिलावती बिरुवा, रश्मी बिरुली, सांसद प्रतिनिधि राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, डॉ. नंदलाल गोप, जितेन्द्र नाथ ओझा, लखन बिरुवा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, अभिजीत चटर्जी, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितु बारी, जंग बहादुर, संतोष सिन्हा, रवि कच्छप, राजु करवा, नारायण निषाद, सुशील कुमार दास सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]

Leave a Comment