Search

चाईबासा: राजस्‍व के लंबित मामलों के तेजी से निष्‍पादन के निर्देश

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले में राजस्‍व के लंबित मामलों के तेजी से निष्‍पादन के निर्देश दिए गए हैं. इस सबंध में उपायुक्‍त के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में राजस्व न्यायालय के लंबित वादों एवं नीलाम पत्र वादों के लंबित मामलों की समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता पोड़ाहाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने की. बैठक में बड़े बकायेदारों से राशि की वसूली के लिये  गिरफ्तारी व  कुर्की वारंट निर्गत करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/preparations-intensified-to-open-closed-isolation-and-quarantine-centers-in-jamshedpur/">जमशेदपुर

में बंद किए गए आइसोलेशन एवं क्‍वारंटिन सेंटर खोलने की तैयारियां तेज

खनन विभाग से संबंधित नीलाम पत्र वादों में कम वसूली पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया

राजस्व न्यायालय से संबंधित समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 2462 वादों में अब तक 1327 वाद निष्पादित की गई है. 1264 वाद लंबित हैंं.  जिले में पदस्थापित सभी 29 नीलाम पत्र पदाधिकारियों की न्यायालयवार समीक्षा की गई. जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 में वसूल की गई राशि को संतोषजनक नहीं पाया गया. इसमें त्वरित गति से निष्पादन करने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया गया. दायर वादों में धारा-7 का तमिला संबंधित थानों से करवाने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में जिला खनन विभाग से संबंधित नीलाम पत्र वादों में तुलनात्मक वसूली कम होने पर स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया. जिले के सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह  10 साल पूर्व एवं 25 हजार रुपये से नीचे वाले अभिलेखों की सूची बनाकर जिला निलाम पत्र कार्यालय को भेजें. इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/night-curfew-will-not-be-imposed-in-jharkhand-shops-will-remain-open-till-8-pm-know-what-will-be-the-restrictions/">झारखंड

में नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, शिक्षण संस्थान बंद, 8 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें नई पाबंदियां
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp