alt="" width="231" height="300" /> Chaibasa : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में झारखंड स्टेट मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में मास्टर एथलेटिक्स का आयोजन किया गया है. इसमें पचास वर्ष से अधिक आयु वर्ग में चाईबासा के संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल के खेल प्रशिक्षक विजय सिंह बाड़ा ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक, 100 मी. की दौड़ में कांस्य पदक और 400 मी. दौड़ में रजत पदक जीतकर चाईबासा का नाम रौशन किया. पूर्व सैनिक हवलदार विजय सिंह ने इससे पूर्व भी गोवा, हैदराबाद, कोयम्बटूर, बेंगलुरू में झारखंड स्टेट का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/omicron-spreading-rapidly-in-india-the-number-of-patients-increased-to-153-the-situation-in-maharashtra-is-uncontrollable/">भारत
में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, मरीजों की संख्या हुई 153, महाराष्ट्र में हालात बेकाबू अब हैदराबाद में 21 फरवरी से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर प्रखंड के हेस्साडीह (उरांवसाई) निवासी विजय फुटबॉल के क्षेत्र में भी खासा पहचान बनाए हुए हैं और वर्तमान में चाईबासा के उदीयमान फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी देते हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment