Chaibasa : जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने एसीपी जी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्यों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने इंटर और माध्यमिक परीक्षाओं का संचालन सीसीटीवी के निगरानी में करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में सीसीटीवी की स्थिति ठीक नहीं है या सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं है तो विद्यालय के प्राचार्य परीक्षा के दौरान तीन बार वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे. पहली बार वीडियो रिकॉर्डिंग मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में प्रश्न पत्र के वितरण के समय, दूसरी बार बच्चों के बीच प्रश्नपत्र वितरण करते समय और तीसरी बार सील सहित कॉपी का वीडियो बना कर देना अनिवार्य है. साथ ही परीक्षा के दौरान बच्चों के बैठने के लिये प्रर्याप्त संख्या में बेंच-डेस्क, स्कूल में बिजली, पेयजल की सुविधा, शौचालय की भी उचित व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-brothers-and-sisters-injured-due-to-scooty-slipping-on-sand-were-going-to-noamundi-college-to-study/">किरीबुरु
: बालू पर स्कूटी फिसलने के कारण घायल हुए भाई-बहन, पढ़ने के लिए जा रहे थे नोवामुंडी कॉलेज [caption id="attachment_268453" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/school-meeting-1-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" /> मीटिंग के दौरान उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य.[/caption]
केंद्राधीक्षको को दिया गया नियुक्ति प्रमाण पत्र
शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कोई कमी है तो उसे भी चिन्हित कर दूर किया जाए. ताकि बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. इस दौरान केन्द्राधीक्षको को उनके नियुक्ति को लेकर प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य व +2 विद्यालयों के प्रचार्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-retired-labor-union-held-a-meeting-with-the-chief-general-manager-of-sail-regarding-various-demands/">किरीबुरु
: सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सेल के मुख्य महाप्रबंधक के साथ की बैठक [wpse_comments_template]
Leave a Comment