Search

चाईबासा: कोल्हान विवि की इंटर कॉलेज बैडिमेंटन प्रतियोगिता 30 मार्च को

Chaibasa: कोल्हान विश्वविद्यालय के जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में 30 मार्च को इंटर कॉलेज बैडिमेंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें विवि के विभिन्न कॉलेजों के खिलाड़ी भाग लेंगे. जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के बिरसा इंडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-totemic-kudmi-competitive-result-released/">चाईबासा

: टोटेमिक कुड़मी प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी

 प्रतियोगिता का आयोजन सुबह आठ बजे से 

इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह आठ बजे से ही प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. डीएसडब्ल्यू डॉ. एससी दास ने कहा कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये कॉलेज स्तर में एक कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें: रांची">https://lagatar.in/ranchi-clerk-arrested-from-ssp-office-taking-five-thousand-bribe-acb-took-action/">रांची

: पांच हजार घूस लेते SSP ऑफिस से लिपिक गिरफ्तार, एसीबी ने की कार्रवाई
[wpdiscuz-feedback id="avmbilpm0b" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp