Chaibasa : महिला कॉलेज चाईबासा में मंगलवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. महिला कॉलेज के एनएसएस यूनिट व जिला नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में छात्राएं शामिल थी. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रचार्य ने दीप जलाकर कर किया. अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से पूर्व असीत वरूण दत्ता पिछले एक सप्ताह से योगाभ्यास करा रहे थे. इसमें कॉलेज की छात्राओं को योगा के महत्व के बारे विस्तृत जानकारी दी गई थी. [caption id="attachment_337349" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/yoga-2.jpg"
alt="" width="600" height="390" /> कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रचार्य ने दीप जलाकर कर किया.[/caption]
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-dms-11-won-the-one-day-fun-cricket-tournament/">किरीबुरु
: एक दिवसीय फन क्रिकेट टुर्नामेंट में डीएमएस 11 ने मारी बाजी योग करें निरोग रहें
साथ ही योग से होने वाले लाभ को भी बताया गया था. कहा गया कि योग करें निरोग रहें. इस दौरान नेहरू युवा केंद्र के को-ऑडिनेटर रत्नाकर कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. अप्रित सुमन, जिला स्वास्थ्य पदाधिकाकरी डॉ. ओमप्रकाश, योगा प्रशिक्षक सुमित विश्वकर्मा, रश्मिी सिंकू, मोबारक हाशामी, डॉ. पुष्पा कुमारी, धनंजय कुमार, सितेंद्र रंजन सिंह, मदन मोहन मिश्रा, राजीव नमता, डॉ. अंजू बाला खाखा, डॉ. निवारण मेहंता, संगीता लकड़ा, डोरिस मिंज के अलावा काफी संख्या शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-international-yoga-day-celebrated-in-block-office/">चाकुलिया
: प्रखंड कार्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर मनाया योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद, युवा कार्य निदेशालय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन ने विभिन्न्न जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया. जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को चाईबासा के सभी संचालित बैडमिंटन बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र इनडोर स्टेडियम चाईबासा, फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र जिला स्कूल चाईबासा, फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र चक्रधरपुर एवं कीड़ा, क्रिसलय तीरंदाजी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र खूंटपानी चाईबासा एवं तीरंदाजी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कुमारडुंगी के खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार एवं योगासन कर योगा दिवस मनाया. इस दौरान जिले के पदाधिकारी भी शामिल हुएं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment