Chaibasa (Sukesh kumar) : रविन्द्र बाल संस्कार केन्द्र प्राथमिक विद्यालय, असुरा (झींकपानी) में अंग्रेजी और हो भाषा की शिक्षक बहाली के लिए रविवार को कमारहातु स्थित मसकल लाइब्रेरी में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया. साक्षात्कार में चार अभ्यर्थियों ने भाग लिया. साक्षात्कार के कुछ दिनों के पश्चात अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. अंग्रेजी व हो विद्यार्थियों की रुचि भाषा में बढ़े इसे लेकर अलग से शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई है. साक्षात्कार पैनल में जिले के अनुभवी शिक्षक विमल किशोर बोयपाई, कृष्णा देवगम, हो भाषा व संस्कृति विशेषज्ञ जगन्नाथ हेस्सा, पुलिस सार्जेंट मेजर रांधो देवगम, साहित्यकार तिलक बारी, रेलकर्मी मोयका पूर्ति और बाल संस्कार केंद्र के निदेशक सिकंदर बुड़ीउली शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : मणिपुर की घटना को लेकर प्रलेस, इप्टा व भारतीय महिला फेडरेशन ने किया विरोध प्रदर्शन