Chaibasa: कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने मधु बाजार में नगर परिषद के नवनिर्मित चौबीस दुकानों के संचालन के लिए डाक के माध्यम से आवंटन आवेदन आमंत्रण को रद करने की मांग की है. उन्होंने इसमें नियम एवं शर्तों में घोर अनियमिता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर यह मांग की है.
नियम व शर्तों को लोकहित में अनुचित बताया
त्रिशानु राय ने पत्र में कहा है कि नियम एवं शर्तों को आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को लाभ पहुंचाने की मंशा से रखा गया है ताकि शिक्षित बेरोजगार, जरूरतमंद लोगों को दुकान आवंटन से वंचित रखा जा सके. दस × बारह फीट साईज की दुकान की सुरक्षित जमा राशि अलग-अलग दर एक, दो और तीन लाख रुपये रखी गई है जो न्याय संगत नहीं है. इसके अलावा दुकान का मासिक किराया न्यूनतम एक हजार रुपये रखा गया है. जिसके साथ में यह भी शर्त भी रखी गयी है जो अधिक किराया का बोली लगाएगा दुकान उसी की हो जाएगी. कोई असक्षम व्यक्ति एक हजार रुपये का बोली लगाएगा और कोई सक्षम व्यक्ति दस हजार रुपये का बोली लगाएगा तो सक्षम व्यक्ति को ही दुकान आवंटित किया जाएगा जो लोकहित के उचित नहीं है.
कई लोग आवेदन से वंचित हो जाएंगे : त्रिशानु
उन्होंने पत्र में कहा है कि प. सिंहभूम जिला रोस्टर के अनुरूप छियालीस प्रतिशत दुकानें अनुसूचित जनजाति के लिए एवं चार प्रतिशत दुकानें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेगी, किंतु निविदा आमंत्रण पत्र सिर्फ नगर परिषद, चाईबासा क्षेत्र के लिए ही निकाली गई है. जबकि अनुसूचित जनजाति के लोगों का नगर परिषद, चाईबासा क्षेत्र में कम आबादी है और जो भी हैं उनमें से बहुत कम लोग आवंटन से संबंधित नियम तथा शर्तों को पूरा कर सकेंगे. जो फुटकर विक्रेता के रूप में मधु बाजार, मंगला हाट, बड़ी बाजार, एसपीजी मिशन कंपाउंड एवं अन्य क्षेत्र कार्य करते हैं और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हैं वे सभी आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे. आवदेन पत्र के साथ ही होल्डिंग टैक्स प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य किया गया है. जिससे जरूरतमंद लोग जिनका अपना निजी आवास नहीं है वह आवेदन करने से ही वंचित हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : शाम की न्यूज डायरी।।10 DEC।।झारखंड विस विशेष सत्र : रवींद्रनाथ महतो बने स्पीकर।।राज्य के विकास में सत्ता पक्ष व विपक्ष की भूमिका अहम : हेमंत।।जयराम ने उठाया JSSC-CGL का मुद्दा।।खुलासा : हजारीबाग में जमीन खरीद का फर्जी दस्तावेज पेश कर हासिल किया कोल ब्लॉक।।रांची : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 14 से।।लालू का आपत्तिजनक बयान, BJP भड़की।।RBI गवर्नर शक्तिकांत दास रिटायर।।पूर्व विदेश मंत्री SM कृष्णा का निधन।।मुंबई : सरकारी बस ने गाड़ियों व लोगों को रौंदा, 6 मरे, 47 घायल।।समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]