Search

चाईबासा : एसीसी में 45 रैयतों की नियुक्ति अब तक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण

Chaibasa (Sukesh kumar) : झींकपानी प्रखंड के दोकट्टा गांव में विभिन्न गांव के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को ग्रामीण मुंडा रसिकलाल होनहागा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दोकट्टा के अलावा कोंदोवा, राजंका, चालगीसुरनिया गांव के ग्रामीण मुंडा समेत ग्रामीण उपस्थित हुए. बैठक में सदर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा मौजूद थे. बैठक में एसीसी सीमेंट कंपनी की ओर से स्थायी नौकरी के लिए चयनित 45 रैयतों की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई. कहा गया कि कंपनी में स्थायी नौकरी के लिए चयनित 45 रैयतों की नियुक्ति अब तक नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि 18 अगस्त को चाईबासा के एक कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-cbi-questioning-subesh-mandal-in-illegal-mining-case-of-one-thousand-crores/">साहिबगंज

: एक हजार करोड़ के अवैध माइनिंग मामले में सुबेश मंडल से सीबीआई की पूछताछ
ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि 8 सितंबर को गुवा शहीद दिवस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पुन: ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके पूर्व विधायक दीपक बिरुवा को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा. ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा से आग्रह किया कि कंपनी में स्थायी नौकरी के लिए चयनित रैयतों की नियुक्ति को लेकर पुन: मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत करायें, ताकि इन लोगों की नियुक्ति हो सके. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tata-motors-selected-42-for-ipt/">धनबाद

: टाटा मोटर्स ने आईपीटी के लिए 42 का किया चयन
इस पर विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इन लोगों की नियुक्ति कराने का आग्रह करेंगे. मौके पर तूराम बिरुली, जरगी हेस्सा, राजशेखर दोराईबुरु, बालकृष्ण हेस्सा, पांडु गोडसोरा, कमल गोडसोरा, बृजमोहन गोडसोरा, कोदमा होनहागा, जावा अंगरिया, चंद्रिका हेस्सा, लक्ष्मी हेस्सा, मुक्ता गोडसोरा, शीला कुमारी हेस्सा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp