Khuntpani (Ajay mahto) : खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत भवन में प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक रविवार को आयोजित की गई. जिसमें 29 अगस्त को एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को लेकर पांच सितंबर को चाईबासा के पुराना डीसी ऑफिस के समीप न्याय पक्ष सह धरना प्रदर्शन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया . उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. मौके पर महिला मोर्चा केंद्रीय सदस्य मोनिका बोयपाई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश बानसिंह, दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र सिंह बोदरा, मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, रूईडीह पंचायत के मुखिया मालती तियू, बड़ागुंटिया पंचायत के मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम समेत जेएसएलपीएस, एस्पायर संस्था व महिला समूह आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-bjp-workers-burnt-effigy-of-cm-hemant-soren-at-kharsawan-chowk/">सरायकेला
: खरसावां चौक पर भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का फुंका पुतला [wpse_comments_template]
चाईबासा : नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने पर पांच सितंबर को धरना प्रदर्शन करने का लिया गया निर्णय

Leave a Comment