Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़ की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पश्चिम सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक अनिल कुमार चौधरी से मिलकर जैक 12वीं का परिणाम पुनः जारी करने का मांग की. छात्रों का कहना है कि जैक द्वारा प्रकाशित 12वीं का परीक्षा परिणाम काफी चिंताजनक है. ऐसे बहुत सारे छात्र हैं जो अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-students-who-failed-in-inter-camp-at-dse-office-create-ruckus/122897/">जमशेदपुर
: इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा उन्होंने कहा कि 12वीं परिणाम के पूर्व द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं करेगा. लेकिन परिणाम में बहुत सारे विद्यार्थी फेल हो गए हैं. ऐसे विद्यार्थी जो फेल हो गए हैं वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं. उन्होंने जैक सचिव से आग्रह करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए 12वीं के परिणाम को सुधार करने एवं विद्यार्थियों को अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाए. मौके पर पुनीत पाल, संध्या दास, सुनील सरदार, अंचृना कुमारी, अनीता बिरूली, राजीव कुमार, पूनम कुमारी, संगीता कुमारी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाईबासा: जैक फिर से जारी करे 12वीं का परीक्षा परिणाम

Leave a Comment