Chaibasa/Jagnnathpur : आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने नोवामुंडी प्रखण्ड कमेटी की अगुवाई में झारखंड एवं
ओड़िसा सीमाक्षेत्र का सामाजिक दौरा
किया. समाज के लोगों से संपर्क कर जगह-जगह बैठक
की. अपनी भाषा-संस्कृति एवं परंपरा का संरक्षण करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया और आदिवासी हो समाज महासभा की सामाजिक उद्देश्य से लोगों को अवगत
कराया. टीम ने तीन दिनों तक गुवा, बुन्डु-रोवाम, सेलाई, छोटानागरा,
किरीबुरू तथा
ओड़िशा राज्य के
बोलानी और बड़बिल के विभिन्न जगहों में समाज के लोगों के साथ भेंट कर वार्ता
की. [caption id="attachment_423610" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Chaibasa-Ho-Samaj-1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> भ्रमण के दौरान शामिल आदिवासी हो महासभा के पदाधिकारी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-misconduct-ramesh-convicted-hearing-on-the-point-of-punishment-on-september-20/">धनबाद
: दुराचार का आरोपी रमेश दोषी करार, सजा के बिंदु पर सुनवाई 20 सितंबर को संस्कृतियों को भूलते जा रहे हैं समाज के लोग
वार्ता में बड़बिल एवं
बोलानी के
खदानी क्षेत्र में होने के वजह से समाज के लोग संस्कृतियों को भूलते जा रहे
हैं. जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे बचाए रखने को लेकर युवा महासभा की ओर से लोगों को प्रोत्साहित किया
गया. नोवामुंडी में 28 से 30 अक्टूबर को निर्धारित जनजातीय खेल महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोगों को निमंत्रण भी दिया
गया. लोगों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहमति
जतायी है. इधर संगठन विस्तार को लेकर आदिवासी बिरसा क्लब बोलानी-बड़बिल तथा आदिवासी कल्याण
केन्द्र किरीबुरू के अलावे विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बैठक किया
गया. इसे भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/security-guard-personnel-demonstrated/">रामगढ़
: पतरातू लेक रिजॉर्ट के सिक्योरिटी गार्ड कर्मियों ने किया प्रदर्शन अभियान में हो समाज के ये लोग हुए शामिल
इस अभियान में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के केन्द्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सांस्कृतिक सचिव प्रकाश पुरती, झारखंड प्रदेश कमेटी के सचिव शंकर चातोम्बा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु,
नोवामुन्डी प्रखण्ड अध्यक्ष बुधराम चांपिया, कोषाध्यक्ष
बीमसेन चातोम्बा, सह कोषाध्यक्ष
सुकरा तिरिया, श्रीराम बारजो,
सुमीत बलमुचू, अनिल चातोम्बा, विजय बानरा, बलदेव केराई, महती बलमुचू, जगदीश सिंकू, गोपी लागुरी, शंकर
बिरूवा आदि लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment