Search

चाईबासा : जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज अब 11 अप्रैल से नये भवन में होगा शिफ्ट

Chaibasa (Sukesh Kumar) : लंबे समय से मात्र तीन कमरों में चल रहा जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज अब 11 अप्रैल से अपने नये भवन में शिफ्ट होने जा रहा है. अब पीडब्ल्यूडी के खंडहर गेस्ट हाउस से निजात मिल जायेगी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य विकास मिश्रा ने अधिकारिक रूप से नोटिस जारी कर नये भवन में कक्षा आरंभ करने की बात कही. इधर, कोल्हान विवि प्रशासन की ओर से अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह तक विधिवत उद्घाटन होने की संभावना जतायी गयी है. विवि के प्रवक्ता डॉ पीके पाणी ने कहा कि भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उद्घाटन की तैयारी चल रही है. प्रभारी प्रिंसिपल से समन्वय स्थापित कर जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा. लेकिन उससे पहले प्रभारी प्रिंसिपल को नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज अपने स्थापना काल से ही मात्र पांच कमरों में चल रहा है. जहां बुनियादी सुविधा का अभाव है. यह पीडब्लयूडी का गेस्ट हाउस था, जो खंडहर हो चुका है. वहां कॉलेज स्थापित किया गया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/04/Chaibasa-Notice-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-sentence-to-deepak-the-killer-of-two-daughters-wife-and-tuition-teacher/">जमशेदपुर

: दो बेटी, पत्नी व ट्यूशन टीचर के हत्यारे दीपक को फांसी की सजा

जगन्नाथपुर से सात किमी दूर स्थित है नया डिग्री कॉलेज 

जगन्नाथपुर से नवागांव की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. उसी स्थान पर जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज का नया भवन का निर्माण हुआ है. वहां आवागमन करने को लेकर विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सड़क की स्थिति भी जर्जर है. बिजली की सुविधा तक नहीं है. पानी की व्यवस्था बोरिंग से की गई है, लेकिन बिजली नहीं होने से पेयजल की सुविधा नहीं मिलेगी. कॉलेज परिसर में एक मात्र चापाकल है, जहां से विद्यार्थी पानी पी पायेंगे. लगभग 500 की संख्या में यहां विद्यार्थी विभिन्न विषय में अध्ययन करते हैं. इसे भी पढ़ें : आम">https://lagatar.in/relief-to-the-common-man-rbi-did-not-change-the-interest-rates-remained-at-6-50-percent/">आम

आदमी को राहत! RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव, 6.50 फीसदी पर बरकरार

नोटिस जारी कर दिया गया है

आगामी 11 अप्रैल से जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के नये भवन में शिफ्ट होने संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है. अब 11 अप्रैल के पश्चात नये भवन में पढ़ाई शुरू होगी. विवि के आदेशानुसार आगे की प्रक्रिया किया जायेगा.

विकास मिश्रा, प्रभारी प्रिंसिपल, जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp