Search

चाईबासा: नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद IED ब्लास्ट में घायल जवान की मौत

Chaibasa: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान सुनील धान की मौत हो गई. उल्लेखनीय है कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है. यह घटना शनिवार को जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र में हुई है. जिसमें दो जवान घायल हुए हैं. एयरलिफ्ट कर घायल जवानों को रांची लाया गया. जिसके बाद घायल जवानों को राज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जो जवान घायल हुए उसमें कोबरा बटालियन के विष्णु सैनी और झारखंड जगुआर के सुनील धान शामिल थे. जिसमें झारखंड जगुआर के सुनील धान की मौत हो गई. बता दें कि सारंडा जंगली क्षेत्र में काफी संख्या में नक्सली कमांडर अपने दस्तों के साथ सक्रिय हैं. उन्होंने जगह-जगह आईईडी बिछा रखा है, जिस पर पैर पड़ते ही या हल्का प्रेशर बनते ही विस्फोट हो जाता है. इन विस्फोट में अब तक कई जवानों की जान जा चुकी है. वहीं सुरक्षाबल लगातार इस क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं. लगभग हर दिन आईईडी बरामद किए जा रहे हैं. इस दौरान कई नक्सल डंप को भी ध्वस्त किया गया. सारंडा जंगल नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सली गतिविधियां होती रहती हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो समेत अन्य नक्सली अपने दस्ते के साथ सारंडा व कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि को अंजाम देने के लिए भ्रमणशील हैं. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियनों की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-murshidabad-violence-suvendu-adhikari-said-situation-is-going-out-of-control-demanded-implementation-of-section-355/">पश्चिम

बंगाल मुर्शिदाबाद हिंसा : सुवेंदु अधिकारी ने कहा, स्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही, धारा 355 लागू करने की मांग
Follow us on WhatsApp