Search

चाईबासा : जिला परिषद परिसर में झारखंड बचाओ मोर्चा की बैठक आयोजित

Chaibasa (Sukesh Kumar) : जिला परिषद परिसर में गुरुवार को झारखंड बचाओ मोर्चा की एक बैठक हुई. बैठक में विगत 21 अगस्त को चाईबासा में खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करने को लेकर हुई सभा की समीक्षा की गई. बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. बैठक में खतियानी आंदोलन को गांव स्तर पर ले जाने की चर्चा हुई. झारखंड में अलग राज्य के बाद व्यापक स्तर पर बाहरी लोगों की घुसपैठ हुई है. युवा पीढ़ी राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-jharkhand-police-mens-association-welcomed-the-decision-of-compensation-leave/">चाईबासा:

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने क्षतिपूर्ति अवकाश के निर्णय का किया स्वागत

शिक्षक बहाली की घोषणा का किया विरोध

सरकार गलत तरीके से जमीन अधिग्रहण कर रही है. झारखंड बचाओ मोर्चा ने झारखंड सरकार द्वारा 50 हजार शिक्षकों की बहाली की घोषणा का विरोध करते हुए कहा कि सरकार अभी तक स्थानीयता व नियोजन नीति नहीं बनाई है फिर वह किस नीति के तहत बहाली कर रही हैं. सरकार मूलवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है. झारखंड सरकार ने स्वयं 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति की बात कही थी. लेकिन झारखंड बचाओ मोर्चा खतियान आधारित स्थानीयता की मांग कर रही है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-mla-wrote-a-letter-to-the-electrical-executive-engineer-said-solve-the-problem/">घाटशिला

: विधायक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र, कहा- समस्या का करें समाधान

प्रमंडलीय स्तरीय कमेटी बनाने पर हुई चर्चा

बैठक में प्रमंडलीय स्तरीय कमेटी बनाने पर भी चर्चा की गई. साथ ही प्रखंड में संगठन विस्तार हेतु प्रभारी मनोनयन करने पर भी चर्चा की गई. बैठक में पूर्व सांसद चित्रसेन सिंक, संयोजक-पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, सुनील बारला, असमान सुंडी, ब्राजील सुंडी, भगवान सिंकू, केपी सोय, बनिया माझी, अजय महतो, गुलशन सुंडी, बबलू गुप्ता, कोलम्बस लगूरी, महेन्द्र जामुदा, बाबू अहमद, संजय पुर्ती, बालकृष्ण दोराईबुरु, शिवशंकर सुंडी, चम्पाई बोयपाई अलावा कई संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp