- जोबा मांझी ऐतिहासिक मत से जीत कर बनीं सांसद
- झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत के बाद इंडिया गठबंधन का बढ़ा मनोबल, संगठन में हुई मजबूती
के नवाडीह व बासाहातु में नशा मुक्ति के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान
पहले राउंड से ही जोबा मांझी जी की रही बढ़त
alt="" width="600" height="400" /> महिला कॉलेज चाईबासा के स्ट्रांग रूम में सुबह 8 बजे से ही मतगणना आरंभ हो गया. पहले राउंड से ही जोबा माझी ने अपनी बढ़त बना ली जो अंतिम राउंड तक रही. तीसरा राउंड होते-होते 50000 से अधिक का अंतर जोबा मांझी ने बना ली थी. इधर, पोस्ट ऑफिस चौक पर जैसे ही बढ़त बनाना शुरू किया तब से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी के साथ नाच-गान करना शुरू कर दिया.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : एग्जिट">https://lagatar.in/exit-poll-flops-axis-my-india-md-pradeep-gupta-cries-in-the-middle-of-the-show/">एग्जिट
पोल हुआ फ्लॉप, एक्सिस माय इंडिया के सीईए प्रदीप गुप्ता शो के बीच में ही रो पड़े
इंडिया गठबंधन की जीत : जोबा मांझी
alt="" width="600" height="400" /> झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी जोबा मांझी ने जीत की घोषणा होने के पश्चात कहा कि यह जीत सिर्फ झारखंड मुक्ति मोर्चा की नहीं है. इंडिया की जीत है. सिंहभूम की जनता का विश्वास अब खत्म होने नहीं दिया जाएगा. जिस तरह से अपना मत का प्रयोग कर जीत दिलाया है. इसी तरह से अब जनता का विश्वास बनाए रखा जाएगा. जनता की समस्याओं को केंद्र में उठाया जायेगा. उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/chandraprakash-choudhary-of-ajsu-won-from-giridih-for-the-second-time/">गिरिडीह
सीट पर आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने दूसरी बार मारी बाजी
मेरे ऊपर जानलेवा हमला और प्रचार नहीं करने देना हार का कारण : गीता
alt="" width="600" height="400" /> सिंहभूम की वर्तमान सांसद गीता ने हार स्वीकार करते हुए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हार जीत होती है. इससे हमलोगों का मनोबल नहीं घटा है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया और प्रचार नहीं करने दिया गया. इसके कारण हमारी हार हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन व यहां के मंत्री ने प्रचार करने नहीं देने का प्रयास किया. भारतीय जनता पार्टी का कैंपेन सही से नहीं हुआ. इसके कारण हम लोगों की स्थिति खराब हुई. हालांकि भारतीय जनता पार्टी को ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदान मिला है. जहां पिछले चुनाव में मतदान नहीं मिला था, इस बार वहां भी मत प्राप्त हुआ. इस हार का भारतीय जनता पार्टी समीक्षा करेगी. विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग गए हैं. गीता कोड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपना गोल सेट करके यह चुनाव लड़ा था और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. भले यहां की सीट पर जीत नहीं हुई है, लेकिन इंडिया को पूर्ण बहुमत प्राप्त है. इसके कारण हमारी सरकार केंद्र में बनेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment