: बहदा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन जर्जर, दुर्घटना की आशंका
सरकार के निर्णय से पुलिस के जवानों में काफी खुशी
विदित हो कि पर्व त्योहार एवं अवकाश के दिनों में भी काम करने के एवज में झारखंड सरकार द्वारा झारखंड पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों यथा चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, सिपाही, हवलदार तथा पुलिस निरीक्षक स्तर तक को एक माह के वेतन के समतुल्य राशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी. किंतु उसके एवज में पूर्व से मिल रहे 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की अनुमान्यता को समाप्त कर दिया गया था. छुट्टी को काट दिए जाने से झारखंड पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी को काफी कठिनाइयों से गुजारना पड़ रहा था तथा वे अपने परिवार से हमेशा दूरी महसूस कर रहे थे. इस बीच कई विधायकों द्वारा भी इसे लागू कराने के लिये प्रयास किया गया था, पर सफलता नहीं मिल रही थी. दोनों एसोसिएशन के प्रयास से अंततः सरकार ने जो निर्णय लिया है उससे पुलिस के जवानों में काफी हर्ष है.सरकार व एसोसिएशन के प्रति आभार जताया
झारखंड पुलिस एसोसिएशन तथा झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के बीच मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. उन्होंने इस कार्य के लिये झारखंड सरकार, विधायकगण, झारखंड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की प्रांतीय टीम सहित झारखंड की सभी शाखा के एसोसिएशन का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया. इस अवसर पर झारखंड पुलिस एसोसिएशन, शाखा चाईबासा के संतोष कुमार राय, अशोक कुमार तिवारी, अमलेश कुमार तथा झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा चाईबासा के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें: घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-mla-wrote-a-letter-to-the-electrical-executive-engineer-said-solve-the-problem/">घाटशिला: विधायक ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को लिखा पत्र, कहा- समस्या का करें समाधान [wpse_comments_template]

Leave a Comment