Chaibasa (sukesh kumar) : प्रदेश महिला कांग्रेस प्रभारी सुष्मिता बेहरा एवं गुंजन सिंह का आगमन गुरुवार को जिला कांग्रेस भवन में हुआ. इस अवसर पर दोनों ने जिला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महिला प्रभारी सुष्मिता बेहरा ने केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की. कहा कि रसोई गैस सिलेंडर से लेकर खाद्य पदार्थों के मूल्यों में हुई अप्रत्याशित वृद्धि से गृहणियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक ओर जहां रोजगार कम हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार महंगाई बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू : छोटानागरा मुख्य सड़क को तीन हाथियों के समूह ने किया जाम, ग्रामीणों में डर का माहौल
केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है : गुंजन सिंह
झारखंड कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने कहा कि यह मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. सामाजिक समरसता से कोई मतलब नहीं, गरीबों को दिए जाने वाले अनाज को भाजपा मुफ्त अनाज बता कर गरीबों का अपमान कर रही है. जो भी जनता की बात लेकर मोदी सरकार से प्रश्न करता है उसे प्रताड़ित करने का कार्य सरकार कर रही है. बैठक की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीतिमा बोदरा बारी ने किया. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिला महिला कांग्रेस कमेटी को मजबूती देने की काम करेंगे और महिलाओं को उनका हक अधिकार की मांग उठाती रहेगी. इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने की केंद्र की नीतियों के खिलाफ बैठक में बात रखी.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर : हेल्पलाइन के सहयोग से दिव्यांग बच्ची कुनी का रिम्स में होगा इलाज
बैठक में यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से अरुणा मुखी प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव, सुंदरी तिर्की महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनीता सिन्हा, प्रदेश महासचिव महिला कांग्रेस, पुनीता चौधरी महासचिव सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डिनेटर,अनीता बारी, नूतन बिरुवा, लाली दास, सरस्वती दास, सविता पुरती, पूनम कुमारी, ललिता पुरती, सावित्रि सिरका, माया जोशी, सुमन गोप, रजनीश बिरुवा, रश्मि ब्यूटी बानरा, कांग्रेस नेता चंद्रशेखर दास, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, सीताराम चौधरी, मो०सलीम, दिकु सावैयां, सुशील कुमार दास, रवि कच्छप, संतोष सिन्हा सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.