Search

चाईबासा : विश्व आदिवासी दिवस के लिए समर्पित है झारखंडी जोहार एलबम

Chaibasa (Ramendra Kumar Sinha) : जिस तरह झारखंड की धरती हरी-भरी वन संपदा और बहुमूल्य खनिज पदार्थों से भरी-पूरी है. उसी तरह यहां बसने वाले युवाओं की प्रतिभा भी नई-नई ऊंचाइयां छूने को बेताब रहती है. इनकी बानगी हम चाईबासा के होनहार प्रतिभा संतोष मुंडा के रूप में देख सकते हैं. हाल ही में फुटबॉल खिलाड़ी से अभिनय के क्षेत्र में लोहा मनवा चुके संतोष अब नागपुरी यू-ट्यूब चैनल के बतौर निर्माता की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा चुके हैं. इनके द्वारा आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड के चार मुख्य आदिवासी संथाल, उरांव, मुंडा और हो की संस्कृति पर आधारित आधुनिक सुर के समावेश से बनाए गए लोक गीतों का एलबम झारखंडी जोहार बहुत जल्द कला प्रेमियों के समक्ष आने वाला है. इसे भी पढ़े : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-sudarshan-nayak-the-son-of-nandpur-gave-dry-ration-to-the-orphan-brothers/">मनोहरपुर

: नंदपुर के पंसस सुदर्शन नायक ने अनाथ भाइयों को दिया सूखा राशन

एलबम लोकप्रिय कलाकार पूजा लकड़ा द्वारा है निर्देशित

वहीं, झारखंड की लोकप्रिय कलाकार पूजा लकड़ा द्वारा निर्देशित एलबम झारखंडी जोहार में आशीष लकड़ा की लिखी कर्णप्रिय गीतों को श्रेया लकड़ा ने स्वर दिया है. इन गीतों को उषा पुरती, पूजा लकड़ा, अनुरागिनी तिर्की और‌ प्रियंका लकड़ा ने अपने अभिनय से जीवंत किया है. झारखंडी जोहार एलबम में झारखंड की मनोरम प्रकृति छटा के साथ वीर महापुरुषों की गाथा को गीतों के माध्यम से शोभा दिया गया है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-electricity-will-be-disrupted-for-three-hours-today-in-many-areas/">चांडिल

: कई इलाकों में आज तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली

एलबम अपनी संस्कृति की रक्षा करने के जज्बे को स्थिर रखने का करेगी काम 

आदिवासी दिवस को समर्पित यह एलबम झारखंडी जनता में अपनी माटी और संस्कृति की रक्षा करने के जज्बे को स्थिर रखने का काम करेगी. यहां के कला प्रेमियों को मधुर संगीत से सजाए गए `कितना सुंदर लागे हमर सोना झारखंड`, `हरा-भरा खेत सुंदर दिसेला` और सिद्धू-कान्हू, वीर बुधु भगत, बिरसा भगवान गीत के साथ अपने राज्य के सांस्कृतिक विरासत व‌ स्वतंत्रता सेनानियों के गुणगान की खुशबू की भनक देखने के लिए यू-ट्यूब चैनल पूजा लकड़ा इंटरटेनमेंट बैनर तले बनी इस एलबम का बेसब्री से इंतजार है. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-demand-made-from-dc-for-reconstruction-of-namo-tola-road-from-balmiki-nagar-of-gamharia-panchayat/">आदित्यपुर

: गम्हरिया पंचायत के बाल्मीकि नगर से नामो टोला सड़क के पुनर्निर्माण की डीसी से की गई मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp