Search

चाईबासा : झींकपानी सीएचसी प्रभारी ने स्वास्थ्य मेला में जिप सदस्य से की हाथापाई, मोबाइल छीनने का प्रयास

Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिम सिंहभूम में लगातार जनप्रतिनिधियों को सरकारी वेतनभोगी कर्मचारियों से अपमानित होना पड़ रहा है. लेकिन सरकार किसी तरह की कार्रवाई संबंधित पदाधिकारी पर नहीं कर रही है. शनिवार को झींकपानी प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित स्वास्थ्य मेला में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा के साथ सीएचसी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य मेला में लाभुकों के सामने ही मोबाइल छीनने का प्रयास करते हुये हाथापाई की. जिला परिषद सदस्य जब स्वास्थ्य मेला में नहीं बुलाने की आपत्ति दर्ज की तो सीएचसी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने जिले के सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल का हवाला देते हुये कहा कि सिविल सर्जन (सीएस) ने सिर्फ विधायक दीपक बिरूवा को ही बुलाने का आदेश किया है. इसके बाद मामला और गरमा गया. जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पंचायत व प्रखंड स्तर के जनप्रतिनिधि को अपमानित किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था के तहत यदि क्षेत्र में किसी तरह का सरकारी कार्यक्रम आयोजित होता है तो प्रोटोकॉल के तहत वहां के जनप्रतिनिधि को बुलाना होगा, लेकिन इसका उल्लंघन किया गया. यदि सिविल सर्जन ने इस तरह का बयान जारी किया है तो यह गलत है. नियम का उल्लंघन किया गया है. मुंडा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ बदसलूकी को लेकर जिला प्रशासन व सरकार कार्रवाई करे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-only-moral-education-will-lead-to-overall-development-bhagwan-bhai/">बहरागोड़ा

: नैतिक शिक्षा से ही होगा सर्वागींण विकास – भगवान भाई

सिर्फ विधायक को स्वास्थ्य मेला में बुलाना मेरा बयान नहीं : सीएस 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/JHINKPANI-CHC-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पश्चिम सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ साहिर पॉल ने कहा कि झींकपानी प्रखंड में आयोजित स्वास्थ्य मेला में सिर्फ विधायक को ही बुलाना मेरा बयान नहीं हो सकता है. डॉ वीरेंद्र कुमार को इस तरह की बदसलूकी को लेकर कार्यालय बुलाया जायेगा. जनता द्वारा निर्वाचित हर जनप्रतिनिधि का सम्मान करना है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-overall-development-of-kukdu-block-area-should-be-done-under-aspirational-program/">चांडिल

: आकांक्षी कार्यक्रम के तहत हो कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र का समग्र विकास

सीएस ने कहा सिर्फ विधायक को ही बुलाया जाये : डॉ वीरेंद्र 

झींकपानी सीएचसी प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेला में सिर्फ विधायक को ही निमंत्रण देने का आदेश सिविल सर्जन का है. स्थानीय जनप्रतिनिध को बुलाना नहीं है. इसी के कारण आज आयोजित स्वास्थ्य मेला में जिला परिषद सदस्य को नहीं बुलाया गया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-first-prakash-parv-of-sri-guru-granth-sahib-celebrated-in-gurudwara/">चक्रधरपुर

: गुरुद्वारा में मना श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रथम प्रकाश पर्व

पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि को नहीं मिला रहा सम्मान : जिप सदस्य 

झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि को इस सरकार से सम्मान नहीं मिल रहा है. स्वास्थ्य मेला में जब पहुंचे तो वहां के कर्मचारी ने पहचाने तक से इंकार कर दिया. परिचय देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया. सरकार के वेतनभोगी कर्मचारी का मनोबल झामुमो सरकार में बढ़ गया है. मेरे साथ बदसलूकी की गई है. इस पर सरकार व जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp