Search

चाईबासाः जिप सदस्य ने चक्रधरपुर के उटुटूवा में किया नाली का शिलान्यास

Shambhu Kumar

Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड की बाईपी पंचायत के उटुटूवा गांव में बुधवार को जिला परिषद सदस्य मीना जोंको ने पक्की नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिला परिषद के 15 वें वित्त आयोग की राशि से नाली का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर नाली का निर्माण कराया जा रहा है. नाली नाली बनने से रास्ते पर कीचड़ में नहीं होगा.

उन्होंने ग्रामीणों से अपनी निगरानी में गुणवत्तापूर्ण तरीके से नाली का निर्माण कराने की अपील की. साथ ही संवेदक को भी निर्माण में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी. इस मौके पर समाजसेवी संजय जोंको, नारायण जारीका, संवेदक राहुल शर्मा, राजेश जारीका, बैजू केराई समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp