Search

चाईबासाः जिप सदस्य ने मुड़ियादल में किया उप स्वास्थय केंद्र का भूमि पूजन

Shambhu Kumar Chakradharpur : चक्रधरपुर प्रखंड के मुड़ियादल में जिला परिषद उप स्वास्थय केंद्र का निर्माण कराएगी. सोमवार को उप स्वास्थय केंद्र निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिला परिषद सदस्य मीना जोंको ने पूजा-अर्चना कर व नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया. भूमि पूजन होने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई. मीना जोंको ने कहा कि उप स्वास्थय केंद्र भवन का निर्माण हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे. क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर अनुमंडल अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. उप स्वास्थ्य केंद्र में ही उनका इलाज हो सकेगा. मौके पर समाजसेवी संजय जोंको, मो.आशिफ, सारंडा डेवलपमेंट सोसाचटी के ईशा खान, सुशीला महतो, सुभद्रा महतो, सुरेखा महतो, तुलसा महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Follow us on WhatsApp