Search

चाईबासा : केन्द्र सरकार की नीतियों के विरोध में झामुमो ने दिया धरना

Chaibasa : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केन्द्र सरकार के नीतियों के विरोध में पुराने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि केन्द्र सरकार केन्द्रीय ऐजेन्सियों का उपयोग कर चल रही सरकार को परेशान करने का कुत्सित कार्य कर रही है. झामुमो  इसका  विरोध करता है. सोमवार को झामुमो के जिलाध्यक्ष  सह चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्ष्ता में पुराने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इसमे उपस्थित पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार को परेशान करने के लिए केन्द्रीय ऐजेन्सियों के उपयोग की पूरजोर निंदा की. और कहा कि केन्द्र इस तरह के कार्य से राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा कर  रहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-269482-voters-will-cast-their-votes-on-may-24-to-elect-the-village-government-in-the-third-phase/">जमशेदपुर

: तीसरे चरण में गांव की सरकार चुनने के लिए 2,69,482 मतदाता 24 मई को डालेंगे वोट

राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा

पार्टी के जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार को डिस्टर्ब कर राज्य के विकास में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा कि हम केन्द्र के इस नीति को पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक  इस कुत्सित प्रयास को लेकर जाएंगे और उसे उजागर करेंगे.  पार्टी के जिला सचिव सोना राम देवगम ने कहा कि केन्द्र  सरकार के द्वारा राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे राज्य के विकास का कार्य  बाधित हो रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय ऐजेन्सियों के माध्यम से राज्य में अस्थिरता का माहौल पैदा कर दिया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में झामुमो के पदधारी व नेता उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp