Shambhu Kumar Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत भवन में शुक्रवार को झामुमो की बैठक केन्द्रीय सदस्य मिथुन गागराई की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 27 मई को सरना धर्म कोड की मांग को लेकर पुराना उपायुक्त कार्यालय के सामने आहूत धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की गई. धरना-प्रदर्शन बंदगांव प्रखंड के 13 पंचायत से अधिक से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया गया. मिथुन गागराई ने कहा कि बंदगांव प्रखंड झामुमो का गढ़ रहा है .और यह प्रखंड आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां के लोगों ने सदा ही अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है. और सरना कोड के लिए इस बार पुनः बंदगांव प्रखंड के आंदोलनकारी एवं ग्रामीण केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ेंगे .उन्होंने कहा अलग झारखंड की लड़ाई भी बंदगांव प्रखंड के लोगों ने लड़ी थी. और आज वक्त आ गया है कि सरना कोड के लिए सभी आदिवासी एकजुट होकर केंद्र सरकार से लड़ाई लड़ेंगे. इसलिए सभी लोग धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अवश्य भाग ले. बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष शिव शंकर महतो, अरुप चटर्जी, मनोज डांगिल, बाबूराम बानरा, आशुतोष सेन, विष्णु केराई, साधुचरण बोदरा, राजेश नायक, सुदर्शन गागराई, विनोद तांती, सानिल लुगुन, लक्ष्मी गागराई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-two-smugglers-with-ganja-worth-rs-6-lakhs-arrested-from-patratu/">रामगढ़
: 6 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर पतरातू से गिरफ्तार
चाईबासाः 27 के धरना-प्रदर्शन सफल बनाएं झामुमो कार्यकर्ता- मिथुन गागराई

Leave a Comment