Search

चाईबासा : JMM के युवा कार्यकर्ता का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचीं सांसद जोबा माझी

Goilkera (Nitish Thakur) : गोइलकेरा निवासी व झामुमो के युवा कार्यकर्ता आयुब ओड़िया (30 वर्षीय) का बुधवार देर शाम आकस्मिक निधन हो गया. सूचना मिलने के बाद गुरूवार की अहले सुबह करीब छह बजे सांसद जोबा माझी श्रद्धांजलि देने गोइलकेरा पहुंचीं.  क्रिस्तान टोली स्थित आवास पहुंचकर सांसद ने आयुब ओड़िया के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस दौरान सांसद ने युवा कार्यकर्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया. सांसद ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बांधा और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी पार्टी आपके साथ है.

वहीं स्थानीय विधायक जगत माझी क्षेत्र से बाहर होने के कारण अंतिम दर्शन के लिए नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने आयुब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक ऊर्जावान कार्यकर्ता को खो दिया है. उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है.

परिजनों के मुताबिक, करीब 10 दिन पूर्व आयुब की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इलाज के लिए पहले चाईबासा और उसके बाद भुवनेश्वर ले जाया गया. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वापस लौट आये थे. लेकिन बुधवार की सुबह अचानक फिर तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें चाईबासा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर में उनका निधन हो गया.

झामुमो के वरिष्ठ नेता अकबर खान ने बताया कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए आयुब ने खूब मेहनत की थी. आयुब चार भाईयों में सबसे बड़े और अविवाहित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp