Chaibasa (Ranjit Kumar Sharma) : सिंहभूम संसदीय सीट से मतगणना में शुरू में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा आगे चल रही थीं. लेकिन, कुछ घंटों के बाद ही पांचवें राउंड में इंडिया गठबंधन की झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने 84011 मतों से बढ़त ले ली. जोबा मांझी ने गीता कोड़ा पीछे कर दिया है. इसे लोग जोबा मांझी की जीत तय मान रहे हैं. इसे भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-after-the-fourth-round-chandra-prakash-chaudhary-is-ahead-by-11372-votes-mathura-got-16001-votes/">गिरिडीह
: चौथे राउंड के बाद चंद्र प्रकाश चौधरी 11372 वोट से आगे, मथुरा को 16001 वोट मिले कांग्रेस और झामुमो के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक खुश हैं. वे अपने नेता की जीत तय मान रहे हैं. जश्न की तैयारी चल रही है. अब तक झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी को 175703 मत मिले हैं. गीता कोड़ा को 91692 मत मिले हैं. जोबा मांझी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. [wpse_comments_template]
चाईबासा : जोबा मांझी 84011 मतों से आगे, गीता कोड़ा पीछे

Leave a Comment