alt="" width="600" height="583" /> पत्रकार सुनील सिन्हा के माता का फाइल फोटो.[/caption] Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा के वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार सिन्हा के माता मनोरमा देवी (76) का निधन रविवार सुबह टुंगरी स्थित उनके आवास पर हो गया. उनका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया. वे कई दिनों से बीमार चल रही थीं. उनका इलाज घर पर ही चल रहा था. उनके निधन से पूरा परिवार शोकाकुल है. स्वर्गीय मनोरमा के 3 पुत्र हैं. मालूम हो कि भरा पूरा परिवार उनके पीछे है. पत्रकार के माता के निधन पर चाईबासा के पत्रकारों ने भी दुख व्यक्त किया. साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी दुख व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-caught-thrashed-seven-people-with-banned-meat/">धनबाद
: ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ सात लोगों को पकड़ा, पिटाई की [wpse_comments_template]

Leave a Comment