Search

चाईबासा : कोल्हान विवि के हिंदी विभाग में जूनियर विद्यार्थियों का किया गया स्वागत

Chaibasa : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में गुरुवार को स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जूनियर विद्यार्थियों का स्वागत सीनियर विद्यार्थियों ने किया. गोल्ड मेडलिस्ट सह शिक्षिका गुड़िया महतो को समारोह में विदाई दी गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के एचओडी डॉ संतोष कुमार शामिल हुये. इस दौरान उन्होंने शिक्षा का महत्व को बताया. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करना गर्व की बात है. लेकिन इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर समाज के लिये कार्य करना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिये. हिंदी विषय के अनकों साहित्यकार, इतिहासकार तथा कलाकार है. नये विद्यार्थी भी एक लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करना चाहिये. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-a-major-accident-can-happen-at-any-time-on-the-dilapidated-culvert-near-karampada-market/">किरीबुरु

: करमपदा बाजार के समीप जर्जर पुलिया पर हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना

सहायक प्रोफेसर ने छात्र-छात्राओं का बढ़ाया हौसला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/KU-HINDI-GUDIYA-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> मौके पर टाटा कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ किशोर साहू ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा का महत्व को समझने की जरूरत है. इसके लिये शत प्रतिशत पढ़ाई में ही केंद्रीय होने की जरूरत है. विषय का चयन करने तक विद्यार्थी असमंजस रहता है. लेकिन अब विद्यार्थी चयन कर लिया तो इसमें बेहतर करने की जद्दोजहद होनी चाहिये. हिंदी भाषा ही एक ऐसी भाषा है जहां रोजगार का अंबार है. सिर्फ विद्यार्थी को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लेनी है. नियमित कक्षाएं करें. किसी तरह की परेशानी होनी पर संबंधित शिक्षक व एचओडी को सूचित करें. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/jharkhand-news_-dvc-will-do-power-distribution-and-revenue-collection-work-in-7-districts-in-three-months/">तीन

माह में 7 जिलों में बिजली वितरण और राजस्व वसूली का काम करेगा डीवीसी

सीनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/KU-HINDI-GUDIYA-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> मौके पर शिक्षिका गुड़िया महतो ने कहा कि इस तरह का आयोजन से हौसला बढ़ता है. उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल को जीवन का महत्वपूर्ण पल बताया. उन्होंने कहा कि पीजी विभाग में एक छात्रा बनकर पढ़ाई किया और गोल्ड मेडल हासिल कर शिक्षिका पद पर पढ़ाने का मौका भी दिया गया जो मेरे लिये एक गर्व की बात है. मौके पर सीनियर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. साथ ही विभिन्न विषय नाटक भी किया. कार्यक्रम में शिक्षिका अंजना कुमारी, सहायक प्रोफेसर रीतू सिंह, उषा भंज के अलावा माइकल हेम्ब्रम, राहुल कुमार महतो, विष्णु कुमार, राजकिशोर, परमेश्वर जयसिंह, प्रिया बोदरा, पूजा कुमारी समेत काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp