Chaibasa (Sukesh Kumar) : कांग्रेस भवन चाईबासा में ज्योति मुंडरी ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. शनिवार को कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस की सदस्यता ली. जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने ज्योति मुंडरी को माला पहनाकर युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई. सदस्यता ग्रहण करते हुए ज्योति मुंडरी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की सत्य और अहिंसा की विचारधारा से प्रभावित होकर संगठन से जुड़ी हैं और कांग्रेस संगठन से जुड़कर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही आज के समय में सभी वर्गों का विकास कर सकती है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही महिलाओं को उनका हक-अधिकार देने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : धूप छांव के बीच हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना
पंचायती राज में महिलाओं की 33% हिस्सेदारी कांग्रेस की देन
पश्चिमी सिंहभूम में महिला जनसंख्या अनुपात भी पुरुषों से ज्यादा है. आज पंचायती राज व्यवस्था में 33% हिस्सेदारी महिलाओं को मिला वह भी कांग्रेस पार्टी की ही देन है. महिलाएं इस व्यवस्था के कारण ही राजनीति के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रही हैं और कई महिला पंचायत प्रतिनिधि हर दिन नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब महिलाओं को भी रसोईघर से बाहर निकलकर वर्तमान में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुरक्षित करने हेतु आगे आने की आवश्यकता है. क्योंकि वर्तमान की केंद्र सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. इसलिए अब केंद्र की भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए खुद महिलाओं को ही राजनीति की बागडोर अपने हाथों में लेने की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : रोटरी क्लब का जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता 30 अप्रैल को
राजनीति के प्रति नकारात्मक सोंच को बदलना चाहती है
मालूम हो कि ज्योति मुंडरी ने जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस संस्थान से रूरल डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है. उन्होंने आगे कहा कि वह कांग्रेस संगठन में जुड़कर महिलाओं के मन में जो राजनीति के प्रति नकारात्मक सोंच है उसको बदलना चाहती हैं और आनेवाले समय में वह और भी वैसी महिलाएं जो राजनीति में रूचि रखती हैं उनको भी कांग्रेस से जोड़ने की मुहिम चलाएंगी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, सन्नी संदीप देवगम, जिला सचिव विवेक कुमार, चाईबासा नगर अध्यक्ष राहुल दास, कांग्रेस जिला सचिव लियोनार्ड बोदरा, मुकेश कालिंदी, कृष्णा गागराई, सिदयू संवैया, सुशील दास आदि उपस्थित थे.