Search

चाईबासा : मारवाड़ी युवा मंच के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कन्हैया गर्ग

  • रूंगटा मैरेज हाउस में सत्र 2024-25 के लिए हुआ मंच का चुनाव
Chaibasa (Sukesh Kumar) : रूंगटा मैरेज हाउस में सत्र 2024–25 के के लिए मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा का चुनाव हुआ. चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत चुनाव पदाधिकारी हर्ष सुल्तानिया एवं चुनाव सलाहकार पुरुषोत्तम शर्मा ने की. आगामी सत्र के नेतृत्व के लिए अध्यक्ष पद हेतु युवा कन्हैया गर्ग र्निविरोध चयनित हुए. अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने मंच के सभी साथियों का अपने सत्र के कार्यक्रमों में साथ एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग को बधाई दी. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-bd-ram-held-a-meeting-with-booth-level-workers/">पलामू

: बीडी राम ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं संग की बैठक
चुनाव सलाहकार एवं संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने सभी युवा साथियों को मंच के संविधान से अवगत किए. सलाहकार एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया ने उपस्थित सदस्यों को बताए की किस तरह हम अपने शाखा को सक्रिय एवं श्रेष्ठ शाखा बना सकते है. सलाहकार अनिल मुरारका ने कन्हैया को बधाई दी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग ने उपस्थित सभी साथियों का उन्हें अध्यक्ष स्वरूप चुनने के लिए आभार व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-one-dead-more-than-two-dozen-injured-after-max-pickup-van-overturns-in-tebo-valley/">चक्रधरपुर

: टेबो घाटी में मैक्स पिकअप वैन पलटने से एक की मौत
चुनाव पदाधिकारी एवम मंडलीय उपाध्यक्ष युवा हर्ष सुल्तानिया ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी एवं चुनाव में सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किए. चुनाव प्रक्रिया में उपस्थित मंच के वरिष्ठ सदस्य पवन चांडक, राकेश बुदिया, अजय बजाज, प्रशांत मोहता, ओम प्रकाश केडिया एवम् सभी युवाओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा कन्हैया गर्ग को बधाई दी. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp